मध्यप्रदेश

मनरेगा योजना की धज्जियां उड़ाने की खा रखी है कसम??

गंगवारा सरपंच सचिव द्वारा मनरेगा ऐप पर फर्जी तरीके से फोटो व मजदूरों की उपस्थिति की जा रही है दर्ज  

 

 

मनरेगा योजना की सरपंच सचिव ने धज्जियां उड़ाने की खा रखी है कसम 

 

 

देवरी जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गंगवारा सरपंच सचिव द्वारा फर्जी मस्टर चढ़ाकर शासन की राशि को लगाया जा रहा है पलिता 

 

 

सागर जिले की देवरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गंगवारा में मनरेगा ऐप पर फर्जी तरीके से फोटो व मजदूरी निकालने का खेला जा रहा है खेल

 

 

देवरी कला । प्रदेश के मुख्यमंत्री भले ही प्रदेश में भ्रष्टाचार रोकने के लाख दावे कर लें, लेकिन भ्रष्टाचार रोकने के सारे दावे आज खोखले नजर आ रहे हैं। प्रदेश में चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, भ्रष्टाचारियों की पहुंच और रसूख के आगे अफसर भी बौने नजर आते हैं। देवरी जनपद पंचायत मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गंगवारा में सरपंच सचिव ग्राम पंचायत में मठाधीश बनकर बैठे हैं और विकास कार्यों के लिए आए सरकारी पैसे को दीमक की तरह खोखला करते थक नहीं रहे हैं। 

और सरपंच सचिव ने मनरेगा योजना की धज्जियां उड़ाने में खा रखी है कसम । धड़ल्ले से डाली जा रही है करीबी व्यक्तियों को कमिशन का झांसा देकर 

दर्ज की जा रही फर्जी हाजिरी ।

 

और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री सहित मनरेगा को संजीवनी बता रहे है। लेकिन सागर जिले में मनरेगा के कामों में मजदूरों की जगह   

सरपंच सचिव फायदा उठा रहे हैं।

आपको बता दें कि सरपंच सचिव मनमानी कर मनरेगा योजना में मजदूरों को मिलने वाली मजदूरी को डकार रहे हैं। उनके द्वारा नियम विरुद्ध दस्तावेज और फर्जी फोटो अपलोड कर मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही है।

 सरपंच सचिव द्वारा करीब महीने भर से मनरेगा ऐप पर मजदूरों की फर्जी उपिस्थति दर्ज की जा रही है । जबकि मौके पर एक भी मजदूर मजदूरी करते नजर नहीं आये। मनरेगा के एप पर सरपंच सचिव फर्जी फोटो डाल कर शासन की राशि को पलिता लगा रहा है। इससे यह समझ आता है कि 

गंगवारा सरपंच सचिव ने मनरेगा योजना की धज्जियां उड़ाने की कसम खा रखी हो । आपको बता दें कि जब ग्राम पंचायत गंगवारा के ग्रामीण जनों से इस विषय में चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हम लोगों को आज तक की तारीख में ग्राम गंगवारा से कोई भी रोजगार नहीं मिला जो यहां पर सरपंच सचिव है वह अपने करीबी व्यक्तियों की फर्जी हाजरी डाल देते हैं जिन्होंने कभी धरातल पर कोई भी कार्य नहीं किया है । और वह पैसा निकाल लेते हैं और कुछ कमीशन देकर शासन की राशि का आपस में बंदर बांट कर लेते हैं ,सरपंच सचिव पर आलाधिकारियों द्वारा जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कि जानी चाहिए । ताकि यह भ्रष्टाचार सरपंच सचिव द्वारा रोका जा सके ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!