कोटाचुरूराजस्थान

मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को किया गिरफ्तार,रटलाई थाना पुलिस

रटलाई थाना पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को किया गिरफ्तार इस दौरान रटलाई थानाधिकारी लोकेश कुमार द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन कर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों की वारदातों पर रोकथाम व अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्चिरंजीलाल आर.पी.एस. के निर्देशन तथा पुलिस उप अधीक्षक महोदय, हर्षराजसिंह खरेड़ा आर.पी.एस. के सुपरविजन में श्री लोकेश कुमार (उ.नि.) थानाधिकारी पुलिस थाना-रटलाई को दिशा-निर्देश दिये गये थे, इस पर लोकेश कुमार थानाधिकारी द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन कर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त कैलाशचन्द पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति-तँवर उम्र-25 साल निवासी-कुशलपुरा पुलिस थाना-बकानी जिला-झालावाड (राज.) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त कैलाशचन्द के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया जिसमे पुलिस टीम रटलाई थाना लोकेश कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी ,लाजपत(हैड कानि) भरतसिंह( कानि.) हरिराम(कानि.) अरुण कुमार (कानि.) रामप्रकाश (कानि.)आदि उपस्थित रहेजिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना-रटलाई पर दिनाँक04.12.2024 को दर्ज प्रकरण संख्या – 178/2024 धारा-303 (2) बी. एन. एस. में मोटरसाइकिल चोर अभियुक्त कैलाशचन्द पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति-तँवर उम्र-25 साल निवासी- कुशलपुरा पुलिस थाना-बकानी जिला-झालावाड (राज.) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई दुर्गाशंकर पुत्र दौलतराम जाति-प्रजापति निवासी-नसीराबाद पुलिस थाना-बकानी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की जिसमे मोटरसाईकिल रजि. नं. RJ-17 SR-1987 से दिनांक 21.11.2024 को मै अपने गाँव नसीराबाद से रटलाई हाट में सब्जी खरीदने हेतु आया मैने मेरी मोटरसाईकिल को गुप्ता मेडिकल बस स्टेण्ड रटलाई मेडिकल के सामने खड़ी करी हैण्डिल लॉक लगाकर शाम 5 बजे खडी की थी में सब्जी⁸ खरीदने हाट में चला गया, आधा घण्टे बाद 05.30 पर वापस मोटरसाईकिल पर आया तो मेरी मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर-178 /2024 धारा-303(2)बी.एन.एस. में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!