ताज़ा ख़बरें

नाबालिगो को बोरे में भरकर अपहरण करने की कोशिश करने की कहानी निकली झूठी

06 घंटे में 10 कैमरा देखकर पदमनगर पुलिस ने परिजनों को किया संतुष्ट

नाबालिगो को बोरे में भरकर अपहरण करने की कोशिश करने की कहानी निकली झूठी
06 घंटे में 10 कैमरा देखकर पदमनगर पुलिस ने परिजनों को किया संतुष्ट

खण्डवा-पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा बालक-बालिकाओ पर गंभीर अपराधों की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारणेकर एवं सी.एस.पी. खंडवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पदमनगर तथा टीम के प्रयासों से तस्दीक पर बालिकाओं के द्वारा बताई गई बोरे में भर अपहरण करने की कहानी झूठी नकली ।थाना पदमनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि पदमकुंड के पीछे स्कूल जाती बालिकाओं को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बोरे में भरकर अपहरण करने का प्रयास किया गया है
उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी पदमनगर निरी. प्रवीण आर्य को त्वरित रूप घटनास्थल पर रवाना होने तथा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, निर्देश अनुसार थाना प्रभारी पदमनगर निरी. प्रवीण आर्य के नेतृत्व मे उनि हर्ष सोनगरे, सउनि. वीरेन्द्र बिसेन, प्र.आर.55 रफीक, प्र.आर.363 विकास मंडलोई, आर.344 रविन्द्र सोलंकी, म.आर. गंगा चौहान के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आसपास के करीब 10 से अधिक कैमरों के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये जिसमें बालिकाओं के द्वारा बताई घटनाक्रम संदिग्ध दिखी तथा बार-बार घटना के बारे में पूछने पर पृथक-पृथक घटना बताई गई थी बाद थाना पदमनगर की महिला आरक्षक तथा थाना प्रभारी के द्वारा मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करते बालिकाओं ने स्वीकार किया किया कि स्कूल नहीं जाने का मन नहीं होने से परिजनों को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बोरे में भर कर ले जाना बताया था  पुलिस के प्रयास से मात्र 06 घंटे में बोरे में भर कर अपहरण करने का प्रयास वाली घटना असत्य निकली।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!