
एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता
ग्रामीण बेरोजगार युवतियों को दिया जायेगा सिलाई का प्रशिक्षण
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी तक
खण्डवा 14 जनवरी, 2025 – स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खण्डवा में जिले की ग्रामीण बेरोजगार युवतियों के लिये जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष तक के लिए आगामी माह से महिला सिलाई का 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। आरसेटी के निदेशक ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिले के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों आधार कार्ड, 4 पासपोर्ट साईज फोटो, मार्कशीट जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, अंतिम परीक्षा पास की मार्कशीट, वोटर आई.डी. कार्ड, बैंक पास बुक की फोटोकॉपी लगाना अनिवार्य है। इसके अलावा इनमें से कोई एक पत्रक परिवार में कोई स्वयं सहायता समूह सी.एच.जी. से जुड़ा है तो उससे संबंधित दस्तावेज, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला हो तो उसका कोई पत्रक, एस.ई.सी.सी. डाटा में एन्ट्री का पत्रक, राशनकार्ड (बी.पी.एल.) राशन पर्ची, अंत्योदय कार्ड, पी.डी.एस./पी.आई.पी. कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड (कार्यदिवस की एन्ट्री सहित) के साथ 27 जनवरी तक स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खण्डवा में आकर जमा करा सकते है।