ताज़ा ख़बरें

सिंदेवाही तहसील में विभिन्न बिमारीयों के‌ मरीजो की संख्या वृध्दी.

सर्दी खासी बुखार का वायरर इन्फेक्शन से नागरिक त्रस्त

*सिंदेवाही तहसील में विभिन्न बीमारी के मरीजों की बढी़ संख्या*

*मौसम मे हो रहे बदलाव का असर*

*वहाब अली सैय्यद चंद्रपूर*

महाराष्ट्र के चंद्रपूर जिले के सिंदेवाही तहसील मे चार-पाच दिनो से मौसम के बदलाव से थंड महसूस होने लगी है.सिंदेवाही लोनवाही शहर में सर्दी, खासी, बुखार के मरीज दिखाई दे रहे है. इसी में अचानक पडने वाली थंड से वायरस इन्फेक्शन के मरीज बढे़ है.जिससे बुखार आना, हात पैर दर्द करना, सिर दर्द ,आखो से पानी‌ निकलना, मुह स्वाद बिघडने जैसी शिकायत वाले मरीजो की अधिक है. विशेष बात यह है की इन मे 3से15 वर्ष आयुष्य वर्ग के बच्चो का समावेश ज्यादा है. विद्यार्थीयो ने एक दुसरे के संपर्क मे आकर यह बिमारी घर तक पोहोचाई है. जिससे सरकारी अस्पताल में अस्पतालो मे मरीजों की भीड बढने लगी है. जिसके चलते इन दिनों सिंदेवाही तहसील के ग्रामीण अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालो मे बिमारीयो के मरीज की संख्या बढी़ हुई दिखाई दे रही है. बच्चो को सर्दी, खासी ,बुखार होने की शिकायते इन दिनो काफी बढ़ गई है. जिसके कारण बच्चो के अभिभावक बच्चो को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल समेत निजी अस्पताल मे ले जा रहे है. वही बुरूजुगो मे भी सर्दी ,खासी, बुखार ग्रस्त पाये जा रहे है. सिंदेवाही तहसील के ग्रामीण क्षेत्र की हालत भी शहरी इलाको की तरह है. किंतु ग्रामीण क्षेत्र मे पर्यात स्वास्थ सुविधाए उपलब्ध नही होने से लोगो को विभिन्न तरह की परेशानीयो का सामना करना पड रहा है.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!