CHHATTISGARH

मादक पदार्थों पर नियंत्रण एवं कार्रवाई के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

नशा मुक्ति के लिए जिला चिकित्सालय में काउंसलिंग सेन्टर संचालित करने के निर्देश

अभिषेक जायसवाल

गौरेला पेंड्रा मरवाही

स्वापक औषधि मनः प्रभावी पदार्थों के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक और प्रभावी नियंत्रण के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने मादक पदार्थों पर नियंत्रण एवं कार्रवाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर-एसपी ने मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने और नियंत्रण करने में सभी एजेंसियों की भूमिका सुनिश्चित करने कहा।

जिले में संचालित सभी मेडिकल दुकानों का स्टॉक वेरिफिकेशन एवं दस्तावेजों की जांच मेडिकल टीम द्वारा कराने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। इसके साथ ही नशा पीड़ितों का स्वास्थ्य परीक्षण और नशा मुक्ति के लिए जिला चिकित्सालय में काउंसलिंग सेंटर संचालित करने कहा गया। बैठक में नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान के प्रति जन जागरूकता शिविर आयोजित करने तथा सभी स्कूलों, कॉलेजों, आश्रम-छात्रावासों के आसपास नशीली पदार्थों के अनाधिकृत व्यापार-व्यवसाय पर रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक एवं मरवाही प्रफुल्ल रजक, डिप्टी कलेक्टर सह प्रभारी सहायक संचालक समाज कल्याण सुश्री ऋचा चन्द्राकर सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य एवं औषधि प्रशासन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!