मध्यप्रदेशशिवपुरी

लंबी खींचतान के बाद जसवंत जाटव जिला अध्यक्ष बने

भाजपा जिला अध्यक्ष को लेकर चली लंबी खींचतान के बाद आखिरकार पूर्व विधायक और सिंधिया के करीबी जसवंत जाटव को शिवपुरी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि कई कयास लगाए जा रहे थे अनुसूचित जाति की बात करें तो संगठन गगन खटीक को जिला अध्यक्ष बनाने की बात कह रहा था। वही 2020 में भाजपा में आए जसवंत जाटव सिंधिया के नजदीक माने जाते हैं वहीं कहीं ना कहीं जाटव वोट बैंक को साधने के लिए सिंधिया ने अनुसूचित जाति के चेहरा के रूप में जसवंत जाटव का नाम आगे रखा और लंबी खींचतान के बाद आखिर जसवंत जाटव के नाम पर मुहर लगा दी गई। सिंधिया को लगातार परचम लहराने में सफलता हासिल हुई आपको बता दे की सिंधिया भाजपा में एक बड़े कद के नेता माने जाते हैं जहां ग्वालियर चंबल में किसी भी संगठनात्मक कार्य में सिंधिया की एनओसी महत्वपूर्ण होती है जाटव का नाम जिलाध्यक्ष की लिस्ट में लिखा था। जो सबसे मजबूत माना जा रहा था। आखिरकर नाम पर मुहर लगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!