खंडवा जावर मुंदी मार्ग की समस्या को लेकर विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की विधायक ने,
नई सड़क बनने के पूर्व तत्काल विभाग सड़क की मरम्मत करवाए। ,,विधायक कंचन तनवे,,
खंडवा।। खंडवा से मुंदी मार्ग कॉफी क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में काफी परेशानी का सामना जनता को करना पड़ रहा है, जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बावजूद भी विभाग द्वारा रिपेयरिंग वर्क ना होने से समस्या बनी हुई है, सांसद विधायकों के प्रयासो से खंडवा मुंदी मार्ग नए रूप से बनने कि स्वीकृति प्रदेश शासन द्वारा दी जा चुकी है टेंडर प्रक्रिया होना है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि नया कार्य शुरू होने के पूर्व जनता की परेशानी को दूर करने के लिए खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने विभाग के अधिकारियों से तत्काल सड़क मार्ग को रिपेयरिंग करने के निर्देश दिए हैं, विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे द्वारा विधान सभा खंडवा जावर मूंदी रोड़ मार्ग की खस्ता हालत ओर आए दिन हो रही रोड़ दुर्घटनाओं से आम जन के आक्रोश के चलते शुक्रवार को एम आर डी सी के अधिकारियों को तत्काल बुलाकर रोड का निरीक्षण किया और मरम्मत नहीं होने से निर्मित स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की, इस पर अधिकारियों द्वारा बताया कि 40 लाख का मरम्मत कार्य किया जा चुका है, जबकि किए गए कार्य को दिखा नहीं पाए जिस पर विधायक द्वारा नाराजगी जताई ओर तत्काल रोड की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए, प्रवक्ता सुनील जैन बताया कि कुछ दिन पूर्व ही भोपाल प्रवास के दौरान खंडवा विधायक द्वारा मुख्यमंत्री श्री यादव से मिलकर खंडवा मूंदी रोड़ के टेंडर व कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के संबंध में भेंट की थी, इस अवसर पर विधायक कंचन तनवे के साथ विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे, धर्मेंद्र बजाज,हरीश सेन, सुनील जैन, गोपाल सिंह तोमर, लोकेंद्र सिंह गौड, नानूराम मांडले एवं विभाग के अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।