ताज़ा ख़बरें

पहाड़ी कोरवा बस्ती में टीकाकरण के दौरान नर्स पर टांगिया से हमले का प्रयास,

कहा मैं अपने बच्चे को टीका नहीं लगवाऊंगा, मैं नहीं लगवाया हूं तो आज तक जिंदा हूं ” जान बचाकर भागे स्वास्थ्य कर्मी।

पहाड़ी कोरवा बस्ती में टीकाकरण के दौरान नर्स पर टांगिया से हमले का प्रयास, कहा मैं अपने बच्चे को टीका नहीं लगवाऊंगा, मैं नहीं लगवाया हूं तो आज तक जिंदा हूं ” जान बचाकर भागे स्वास्थ्य कर्मी” ….. वीडियो वायरल।

 

रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान 

 

पहाड़ी कोरवा बस्ती में टीकाकरण के दौरान नर्स पर टांगिया से हमले का प्रयास, कहा मैं अपने बच्चे को टीका नहीं लगवाऊंगा, मैं नहीं लगवाया हूं तो आज तक जिंदा हूं ” जान बचाकर भागे स्वास्थ्य कर्मी” ….. वीडियो वायरल

जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड अंतर्गत विभिन्न पहाड़ी कोरवा गांव में बच्चों को घर भेंट कर टीकाकरण किया जा रहा है

इसी कड़ी में आज सन्ना के ग्राम पंचायत लौढेना/मैना में CHO अंकित कुजूर के साथ, ANM दीप्ति लकड़ा आज टीकाकरण के लिए जब गांव पहुंची तो शराब के नशे में धुत पहाड़ी कोरवा ने एकाएक मै अपने बच्चे को टीका नहीं लगवाऊंगा कहकर नर्स पर हमले का प्रयास किया, वहां मौजूद साथी CHO के समझाइश के बाद पहाड़ी कोरवा वहां से टांगिया लेकर चला गया ।

टीकाकरण करते स्वास्थ्य कर्मी

इस घटनाक्रम में पहाड़ी कोरवा का कहना था कि मैं अपने बच्चे को टीका नहीं लगवाऊंगा मैने आज तक टीका नहीं लगवाया है तो अब तक जिंदा हूं 

इस पूरे घटना से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण इलाकों में खासकर पहाड़ी कोरवा बस्ती में स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना कैसे कार्य कर रहे हैं ।

शिक्षा की कमी की वजह से कभी भी ऐसे इलाकों में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ घटना हो सकती है

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!