हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फैक्ट्री एरिया में कोहरे के चलते एक तेज रफ्तार बाइक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में 65 वर्षीय ई-रिक्शा चालक बद्री प्रसाद गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक मौके से फरार हो गया।
मृतक बद्री प्रसाद चंद थोक वार्ड नंबर 12 का रहने वाला था और ई रिक्सा चालक अपने परिवार का भरण पोषण करता था
हादसे के समय वह फैक्ट्री एरिया से कस्बे की तरफ जा रहा था। राहगीरों के अनुसार, घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही सुमेरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को अस्पताल ले गई, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोसित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्तम के लिए भेज दिया है और फरार बाइक चालक की तलाश मे जुट गई है।
0 2,506 1 minute read