
STORY SCRIPT
SLUG= कब्बाली के नाम पर धर्मान्तर, एक मौलाना सहित 3 लोग गिरफ्तार !!
LOCATION =UP/HAMIRPUR
DATE= 10.01.2025 !
REPORT BY = हरगोविंद गुप्ता
===========================
ANK :- यूपी की हमीरपुर जिले में दलित गरीब हिंदू परिवारों का ब्रेन वास कर धर्म परिवर्तन करवाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां कुछ लोगों ने दलित परिवार के लोगों को बीमारियों से राहत देने और रुपये पैसे का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने की एक अनोखी साजिश रची इन लोगों ने हिंदू परिवार के घर में एक एक मजार की स्थापना करवाई और मजार की स्थापना का जलसा मनाते हुए कई हिंदू परिवारों को आमंत्रित करते हुए कव्वाली कर प्रोग्राम किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया जिसके बाद हिन्दूवादी संगठनों ने मामले की शिकायत पुलिस से दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने मौके में पहुँचकर कार्यक्रम को रुकवा दिया है और इस धर्म परिवर्तन के मामले की जांच शुरू कर दी है !
V/O :- मामला जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे के पूर्वी तरौस मोहल्ले का है जहां रहने वाले अजीत वर्मा उर्फ आदिल खान के घर पर कब्बाली का प्रोग्राम चल रहा था, घर में एक मजार का निर्माण किया गया था,इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए अजित वर्मा ने दूर दराज से कई लोगो को अपने घर मे बुलाया था,सारे लोगो को उनकी सारी बीमारियां सही करने का दावा किया जा रहा था,मजार को पीर बाबा की मजार का नाम दिया गया था,इस धर्मांतरण के खेल का किसी मे वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों के दबाब के बाद पुलिस ने मौके में पहुँचकर इस खेल को रुकवा दिया !अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता कि माने तो लोगों को बरगला धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है जिसमें 4 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है l
BYTE :- आशीष सिंह,(बजरंगदल,कार्यकर्ता)
BYTE :- मनोज गुप्ता (अपर एसपी, हमीरपुर)