ताज़ा ख़बरें

*स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के अंतर्गत जनजागरूकता अभियान और स्वच्छता गतिविधियां आयोजित*

खबर नगर निगम से

*स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के अंतर्गत जनजागरूकता अभियान और स्वच्छता गतिविधियां आयोजित*

खंडवा, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के अंतर्गत  नगर निगम खंडवा द्वारा शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं।

*ह्यूमन चैन और सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूकता*

दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक नगर निगम से बॉम्बे बाजार, रेलवे स्टेशन, बड़ा बम होते हुए डॉ. श्रीमाली हॉस्पिटल तक एक रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। ह्यूमन चैन बनाकर नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस रैली में विशेष योगदान श्री राहुल गीते (ब्रांड एंबेसडर) और ईपरिकल इंस्टीट्यूट का रहा।

*झोन वार और वार्ड वार स्वच्छता गतिविधियां*

सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक आईईसी टीम द्वारा झोन और वार्ड स्तर पर स्वच्छता संबंधित गतिविधियां की गईं।
टीम ने घर-घर जाकर नागरिकों को कचरे के सही निस्तारण और नालियों में कचरा न फेंकने के प्रति जागरूक किया।
टीम की प्रमुख गतिविधियां इस प्रकार रहीं:

1. उमा हिरवे – झोन 01, वार्ड 03
2. रवि शर्मा – झोन 02, वार्ड 16, 17
3. संदीप खराले – झोन 05, वार्ड 37
4. दीपमाला कटारे – झोन 06, वार्ड 48
5. दीपिका श्रीवास – झोन 04, वार्ड 30

*प्रमुख योगदानकर्ता:*

• झोन प्रभारी: भुवन श्रीमाली
• आईईसी टीम सदस्य: दीपमाला कटारे, संदीप खराले, रवि शर्मा, उमा हिरवे, दीपिका श्रीवास

इन गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया गया और नागरिकों से अपील की गई कि वे खंडवा को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!