
*अभाविप ने एस एन कॉलेज इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की*
खण्डवा:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अजय बंजारे ने बताया कि जिले की अग्रणी महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस श्री नीलकंठेस्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें अभाविप के विभाग संगठन मंत्री सत्यम वर्मा ने विद्यार्थी परिषद का विस्तृत परिचय रखा एवं जिला संयोजक हर्ष वर्मा ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की इसमें इकाई अध्यक्ष पीयूष आउचे एवं इकाई मंत्री वेदिका कंडारे को बनाया गया इस अवसर पर पूरी नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया गया।