
–थाना पिपलोद द्वारा वन अमले पर हमला करने वाले पांच हजार के इनामी 05 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया
खण्डवा-पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय वन अमले पर सज़ाकारियो द्वारा किए गए हमलों में बॅमबॅलो की गिरवी रखने का निर्देश दिया गया था। इसी के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खंडवा श्री मॅन्च तारणेकर एवं बोलेरो मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिपलोद निरी। सुरनाथ पांडे के नेतृत्व में थाना पिपलोद के अपराध क्रमांक 485/24 धारा 109 (1), 191(2),190,132,121(1),221,127(2),324(3), 125(b),351(3) बी. 3/4 सर्व0 विनाशकारी क्षति निवा0 अधि0 के कुल 09 गया बालमायो मे से 03 बालमागानो को पूर्व मे गिरफ़्तार किया गया था. शेष 06 बाल्मयो मे से 05 बालगण 1. हुकुम पिता गुलाब मोरे जाति तड़वी भील उम्र 34 वर्ष, 2. अमरसिंग पिता गुलाब मोरे जाति तड़वी भील उम्र 40 वर्ष, 3. ताराचंद पिता थानसिंग मसाने जाति तड़वी भील उम्र 35 वर्ष, 4. राकेश पिता ढोलसिंग डावर जाति तडवील उम्र 22 वर्ष चारो निवासी ग्राम सेमल्या टांडा एवं 5. सुनील पिता राम जाति भिलाला उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम हंडियाखेड़ा को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग हेतु गोफन को मंजूरी दे दी गई है। गिरफ्तार सभी 5 नाबालिगों को जमानत कोर्ट खंडवा में पेश किया गया है।
दिनांक 13.12.24 को वन निरीक्षणकर्ता व्यक्ति द्वारा गोफन से एक मत एक रिया बसेरा वन आमले पर जान लेवा पर हमला किया गया था। तथा भंडारी कार्य में उत्पन्न हुई अस्थिर संपत्ति को नुकसान पहुँचाया गया था। फरियादी वनपाल सुरेश काजले पिता बालालाल काजले जाति कोरकू उम्र 42 वर्ष निवासी करवानी गुलारथाना वन परिक्षेत्र सरमेश्वर सामान्य की रिपोर्ट से अपराध क्रमांक 485/24 धारा 109(1),191(2),190,132,121(1),221,127(2),324 (3), 125(बी), 351 (3) बी कॉन, 3/4 सर्व0 प्लास्टिक क्षति निवा0 मे0 09 असंबद्ध एवं अन्य परियोजनाओं पर रोक का प्रकरण पंजीबृद्ध कर अंकित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा दिनांक 23.12.24 को सभी नवजात शिशुओं के अस्पताल में भर्ती के लिए 5000-5000/- रूपये दिए गए थे।