ताज़ा ख़बरें

सिंदेवाही तहसील के बेरोजगार युवक रोजगार के प्रतीक्षा मे!

एमआयडीसी बनी शोपीस?

*एमआईडीसी नही मिल रहा रोजगार,सिंदेवाही के युवा हुवे बेरोजगार*

*वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर*

सिंदेवाही तहसील में बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों के लोग परेशान नजर आ रहे हैं इंजॉय तहसील में एमआईडीसी की जगह बड़े-बड़े पैसों वालों ने लीज पर ले रखी है लेकिन एक भी रोजगार नहीं खुल पाया. ऐसे में वह जगह वापस लेकर जो उद्योग खोलेगा उसे ही जगह दे ताकि सिंदेवाही तहसील के बेरोजगार युवक गांव छोड़कर दूसरी और रोजी रोटी के लिए नहीं जाएगी. ऐसा लगता है कि एमआईडीसी शोपीस बनकर रह गई है. गौरतलब है कि सिंदेवाही में बेरोजगारी की फौज बढ़ती जा रही है. तहसील के बेरोजगार युवक रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. मां बाप ने पढ़ा लिखा कर शिक्षित तो बना दिया लेकिन रोजगार नहीं रहने की वजह से वह युवक हमेशा रोजगार की तलाश में परेशान रहता नजर आ रहा है कई युवकों ने रोजगार की तलाश में अंतता आत्महत्या भी की है. पढ़ाई कर शिक्षा लेकर बड़े शहरों से नौकरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं कई बेरोजगार युवा लेकिन सिंधवाई तहसील मैं एमआईडीसी में रोजगार न रहने की वजह से बाहर जाकर काम करना पड़ रहा है. सिंदेवाही तहसील के सिंदेवाही- लोनवाही, गुंजेवाही, पवनपार, मरेगांव, धानोरा, कच्चेपार आदि गांव के शिक्षित युवा बेरोजगार हुए हैं. अपने गांव की ओर कुछ करने की तमन्ना रहते हुए भी मजदूर और बेरोजगार हुए पढ़े-लिखे लोग काम ना होने से परेशान हैं. सरकार काम के लिए गांव छोड़ने पर मजबूर है. प्रशासन तुरंत उन्हें रोजगार दे यह मांग सिंदुरवा ए तहसील के नागरिकों ने की है. जाने कब एमआईडीसी में उद्योग खुलेगा इसके इंतजार में है बेरोजगार युवक यह इंतजार बेरोजगार युवक का कब खत्म होगा.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!