हमीरपुर जमीनी विवाद के चलते दो सगे भाइयों में चली गोलियां
हमीरपुर :- जमीनी विवाद के चलते दो भाइयों में हुआ खूनी संघर्ष, प्रॉपर्टी के बटवारे में दो सगे भाइयों में चलीं गोलियां , अवैध असलहों से झोंके गए दे दनादन कई राउंड फायर, गोली चलने की आवाजों से थर्राया इटरा गांव,पुलिस महकमे में हडकंप मचा, गोली लगने से एक मजदूर की मौत हुई, पिता - पुत्र हुए गंभीर रूप से घायल, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया गया रेफर, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस, व उच्चाधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इटरा गांव का मामला...।।