कटनीमध्यप्रदेश

थाना एन.के.जे. पुलिस द्वारा नबालिग बालक को तलाश कर चंद घंटो में परिजनो के सुपुर्द किया

थाना एन.के.जे. पुलिस द्वारा नबालिग बालक को तलाश कर चंद घंटो में परिजनो के सुपुर्द किया

 

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट –

कटनी मध्य प्रदेश

 

कटनी – पुलिस अधीक्षक  श्री अभिजीत रंजन ,अति पुलिस अधीक्षक  श्री संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  ख्याति मिश्रा के कुशल मार्ग दर्शन में थाना इंचार्ज एन.के.जे. उप निरी रूपेंद्र राजपूत की टीम काे मिली सफलता।  कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन जी  के द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत नबालिक बालक मयंक दाहिया पिता सोनू दाहिया उम्र 5 वर्ष ग्राम कैथरा थाना कटंगी जिला जबलपुर हाल पता रोशननगर का दिनांक 06-01-2025 के करीबन 10-30 बजे सुबह घर रोशननगर से बिना बताये कही चला गया था जिसकी सूचना परिजनो द्वारा थाना में दी गई। बच्चे की उम्र बहुत कम होने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना इंचार्ज एन.के.जे. उप.निरी.रुपेन्द्र राजपूत द्वारा तत्काल टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही व पता साजी हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा पता साजी करते हुये चंद घंटो मे बालक मयंक दाहिया को टीआरएस एन.के.जे. के पास मिलने पर थाने लाकर परिजनो के सुपुर्द किया।

सराहनीय भूमिका

थाना इंचार्ज एन.के.जे. उप.निरी.रुपेन्द्र राजपूत , सउनि सहपाल परतेती , प्र.आर. 278 आरिफ हुसैन , प्र.आर. 107 राजेश चौधरी, प्र.आर. 304 शैलेष दमोहिया, प्र.आर. 06 प्रमोद सिंह ठाकुर , आर. 297 सुजीत रजक, आर. 324 अर्पित पटेल, म.आर. 742 सरला चतुर्वेदी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!