
रिपोर्टर= भव्य जैन
आज दिनांक 05 जनवरी 2025 को पुलिस लाईन झाबुआ स्थित सामुदायिक भवन में तड़वी सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त तड़वी सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा झाबुआ अनुभाग(झाबुआ, रानापुर, कालीदेवी) के तड़वियों से परिचर्चा की गई। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित तड़वियों को फुल हार पहनाकर स्वागत किया।
उक्त सम्मेलन में तड़वियों से वार्तालाप के माध्यम से समाज में फैली हुई कुरीतियों की चर्चा की गई, जिसे दूर करने के संबंध में इनको संकल्प दिलाया गया कि आज यहीं से संकल्प लेकर जाए और समाज में भी अन्य लोगों को संकल्प दिलाकर इन कुप्रथाओ को दूर करने मे अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाए।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समाज में व्याप्त दहेजदापा, भांजगडी जैसी कुप्रथाओं को छोड़कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रेरित करते हुए समाज की उन्नति में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।
18 वर्ष से पहले बच्चियों की शादी नहीं करने व 21 वर्ष से पहले लड़कों की शादी नहीं करने की समझाइश दी गई। यदि आप अपने बच्चों को पढ़ाओगे तो वह आगे बढ़कर आपके परिवार की आर्थिक व सामाजिक उन्नति करेगा । आपके बच्चों को अच्छे से पढ़ाई नहीं करवाओगे तो मजदूरी के लिए दर-बदर भटकता रहेगा व शराब, मादक पदार्थों का सेवन करते हुए अपने शरीर का नुकसान भी करेगा व आर्थिक रूप से परिवार को कमजोर करते हुए कर्ज के जाल में फंसा देगा।
उन्होंने समाज में प्रचलित कुरीतियों को DDD के माध्यम से समझाते हुए दारू,दहेज दापा, डीजे के दुष्प्रभावों को बताया व इनसे दूर रहने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि समाज के व परिवार के विकास के लिए दहेज दापा जैसी कुप्रथाओं को बंद करना होगा। दहेज के लिए व्यक्ति अपनी जमीन गिरवी रख के दूसरो से कर्ज लेता है और धीरे धीरे ऋण जाल में फसकर अपनी जमीन गवा देता है। इसलिए हमे दहेज दापा जैसी कुरीतियो को त्यागने की आवश्यकता है।
साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में डीजे के दुष्प्रभावों से तड़वियों को अवगत कराया, शादियों व अन्य उत्सव में डीजे के प्रयोग को बंद करने के बारे में बताया कि तेज आवाज में डीजे बजाने से गर्भवती महिलाओं के बच्चे शारीरिक रूप से कमजोर पैदा होते हैं व डीजे की तेज आवाज से बुजुर्गों के दिल व दिमाग पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे उनकी जान भी जा सकती है।
शादियों में जरूरत से ज्यादा वाहनों का उपयोग न करने हेतु समझाइश दी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तड़वियों से उनकी राय भी जानी व उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। एसडीओपी झाबुआ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं समस्त तडवीयो का आभार व्यक्त किया गया
कार्यक्रम में एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलावद श्री सौरभ तोमर एसडीओपी थांदला श्री रवीन्द्र राठी, डीएसपी श्री कमलेश शर्मा, डीएसपी श्री गिरीश कुमार जेजूरकर, थाना प्रभारी झाबुआ निरीक्षक आरसी भास्करे, थाना प्रभारी पेटलावद श्री दिनेश शर्मा, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक राजू सिंह बघेल एवं रक्षा सखी उनि अनिता तोमर एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।