![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/FB_IMG_1735870915201-1.jpg)
कालाबाजारी पर कड़ी निगरानी, अवैध धान पर लगातार कार्रवाई
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 जनवरी 2025/छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत होने के साथ ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकास खण्ड मे कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन एवं एसडीएम प्रखर चंद्राकर के मार्गदर्शन में कृषि उपज मंडी बरमकेला अलर्ट मोड पर है। मंडी बोर्ड जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मंडी सचिव चेतन कुमार जयसवाल एवं मंडी उपनिरीक्षक जे.पी.नंदे द्वारा अवैध रुप से भंडारे व्यापारी से आज दिनांक 03.01.2025 को गोपी अग्रवाल ट्रेडर्स बरमकेला के गोदाम में अवैध रूप से रखा हुआ धान 265 कट्टा 106 क्विंटल एवं नीरज अग्रवाल ब्यापारी दर्रा भांठा बरमकेला के गोदाम में अवैध रूप से रखा हुआ धान 120 कट्टा 48 क्विंटल गोदाम में अवैध रूप से भंडारण कर रखे गए धान को जब्त किया है। जिसे मंडी अधिनियम के तहत जप्ती प्रकरण बनाया गया है। वैध दस्तावेज के संग्रहित जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। धान की अवैध व्यापार को अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।