ताज़ा ख़बरें

चारगाव बडगे में सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक को दी विदाई

शाला व्यवस्थापन समिती चारगाव बडगे द्वारा सत्कार समारोह

*मुख्याध्यापक के सेवानिवृत्त के बाद निरोप समारंभ*

जिल्हा परिषद प्राथमिक शाला चारगाव बडगे में मुख्याध्यापक मिलिंद कटकमवार को‌ शाला व्यवस्थापन समिती चारगाव बडगे की और से सेवानिवृत्ती पर भावपूर्ण निरोप दिया गया. मिलींद कटकमवार सर ने सतत13 वर्ष इस गाव मे सेवा दि है. इस गाव से उनका गहरा संबंध बना हुआ है.
इस सेवानिवृत्ती निरोप समारंभ मे सिंदेवाही तहसील के तहसीलदार मा.श्री.संदीप पानमंद के उपस्थिती मे संपन्न हुआ.
कार्यक्रम मे सरपंच सौ.अस्मिता कवठे,शाला व्यवस्थापन समिती की अध्यक्षा प्रियंका मडावी और सभी सदस्य तथा तंटामुक्ती अध्यक्ष हर्षानंद गजभिये, पूर्व तंटामुक्ती अध्यक्ष रामदास कवठे व समस्त पालकवर्ग उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन मोरेश्र्वर गौरकर डोंगरगाव और प्रास्ताविक कु.अश्विनी साटोटे मॅडम ने किया .आभारप्रदर्शन सौ. मनीषा गिरकडर मॅडम ने किया.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!