
*राष्ट्र्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत आउटरीच कैंप आयोजित*
स्थान: इंदौर बस स्टैंड स्थित गौशाला के पास, अटल आश्रय स्थल
खण्डवा- इंदौर बस स्टैंड स्थित गौशाला के पास अटल आश्रय स्थल पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत एक आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में अटल आश्रय स्थल पर रह रहे जरूरतमंद व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
*स्वास्थ्य परीक्षण में शामिल सेवाएं*
आउटरीच कैंप में उपस्थित व्यक्तियों का ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर (BP), डायबिटीज और सलाइवा टेस्ट जैसे विभिन्न जांचें की गईं। इसके अतिरिक्त, जिन व्यक्तियों को चोट लगी हुई थी, उनका तत्काल उपचार किया गया। जरूरतमंदों को निशुल्क सिरप, दवाइयां और अन्य स्वास्थ्य सामग्री वितरित की गई।
*नमूने संकलित कर लैब परीक्षण के लिए भेजे गए*
डॉक्टरों की टीम ने कैंप में सलाइवा सहित विभिन्न नमूने भी एकत्रित किए, जिन्हें आगे की जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। इन परीक्षणों के माध्यम से बीमारियों का शीघ्र निदान कर संबंधित उपचार प्रदान किया जाएगा।
*शिविर में उपस्थित स्वास्थ्य विशेषज्ञ और नगर निगम टीम*
इस स्वास्थ्य शिविर का संचालन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम द्वारा किया गया। उपस्थित चिकित्सकीय और सहयोगी स्टाफ में शामिल थे:
• मेडिकल ऑफिसर: डॉ. पूर्णिमा आहरिया
• सुपरवाइजर: श्रीमती नीता जोसेफ
• नर्सिंग ऑफिसर: श्रीमती कविता पंवार
• एएनएम: श्रीमती लीला पाटिल और श्रीमती सीमा बदनेकर
• लैब टेक्नीशियन: श्री जाहिद खान
• फार्मासिस्ट: श्री कृष्ण गौरव
• सपोर्ट स्टाफ: श्री गौतम
इसके अतिरिक्त, नगर निगम की ओर से योजना प्रभारी श्री नवनीत शुक्ला ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।।