![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_२०२४१२३१_१४४४५८-1.jpg)
*सिंदेवाही में गोमास की बिक्री जोरो पर*
*वहाबअली सैय्यद,चंद्रपूर*
न्यायालय के आदेशानुसार गोमांस बिक्री पर बंदी होने के बावजूद भी सिंदेवाही लोनवाही शहर में गोमास विक्री सुरू है. लेकिन इस और संबंधित विभाग पण देखील करते दिखाई दे रहा है. आए दिन पशुकाकातल किया जा रहा है. चोरी छुपे यहा मवेसी लाये जा रही है. संबंधित विभाग के कारण यह व्यापार तेजी से फल रहा है. अधिक कमाने के चक्कर में यहा गोमांस का कारोबार तेज हो गया है. यहा बता दे की गोमास बिक्री करने से पहले पशु के बीमार होने के संदर्भ मे डॉक्टर से प्रमाणपत्र देना आवश्यक होता है लेकिन सिंदेवाही लोनवाही शहर में ऐसा होता नही दिखाई दे रहा है. गोमाज की बेकरी मे तेजी दिखाई दे रही है.
गोमांस कहा से आता है अभी तक पता नही चल पाया लेकिन गोमांस स उस खास दिनो मे बिक्री होता दिखाई दे रहा है.इससे नागरिको के श्वास पर खतरा मंडळा रहा है.फल स्वरूप संबंधित विभाग किशोर गंभीरता से ध्यान देखर गोमास विक्री बंद करने की मांग सिंदेवाही लोनवाही शहर के नागरिकोने की है.