
कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह ने फिर दिखाई संवेदनशीलता,
विधानसभा क्षेत्र की एक्सीडेंट में घायल छात्रा को दूसरी बार हॉस्पिटल देखने पहुंचे मंत्री श्री शाह,
खंडवा।। हरसूद विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के साथ क्षेत्र वासियों के हर समय दुख दर्द में शामिल होने वाले मंत्री कुंवर विजय शाह अपने क्षेत्र की जनता के दिलों में राज करते हैं, हरसुद विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें दिल से चाहती है तभी लगातार वे इस एक ही विधानसभा से सात बार निर्वाचित होकर लगातार जनता की सेवा में जुटे रहते हैं, समाजसेवी और प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया की जिले की कन्या शिक्षा परिसर की छात्रा कुमारी रानी पिता वीरसिंह का गंभीर एक्सिडेंट हो जाने से वह इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल मैं उच्च इलाज हेतु एडमिट है, शुक्रवार को जनजातीय वर्ग की छात्रा के समुचित इलाज एवं उसके परिजनों से मिलने हेतु कैबिनेट मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह दूसरी बार उपायुक्त इंदौर संभाग ब्रजेश चंद्र पांडेय के साथ एमवाय अस्पताल पहुँचे ,जहाँ मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर वर्मा एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ चर्चा कर छात्रा के समुचित इलाज हेतु निर्देश दिए,इसके पूर्व भी 21 दिसंबर को मंत्री विजय शाह द्वारा अस्पताल पहुंचकर छात्रा के समुचित इलाज के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए थे ।डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा की स्थिति पहले से काफ़ी बेहतर है, मंत्री श्री शाह ने छात्रा की माँ एवम परिजनों से चर्चा की एवं छात्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, माननीय मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को छात्रा के परिजनों के भोजन नाश्ते आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए,साथ ही माननीय मंत्री शाह ने कहा कि छात्रा के इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा मध्य प्रदेश शासन पूरी तरह से छात्रा एवं उसके परिजनों के साथ है ।