
झांसी से संवादाता मनीष दुबे की खाश रिपोर्ट !
झांसी। झांसी रेलवे स्टेशन के नजदीक दिल्ली की ओर जा रही माल गाड़ी का डिब्बा ट्रैक से उतर गया। जिसके चलते उसी गाड़ी के दो अन्य डिब्बे प्रभावित हुए। जिसको लेकर डाउन मार्ग का रेल यातयात दो घंटे प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने त्वरित गति से कार्य कराते हुए रेल यातयात सुचारू कराया। जानकारी के मुताबिक नादेड से नई दिल्ली की ओर जा रही माल गाड़ी आज सुबह झांसी रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई। जैसे ही गाड़ी कुछ दूरी पर पहुंची ही थी कि अचानक उसका एक डिब्बा ट्रैक से उतर गया। डिब्बा ट्रैक से उतरते ही झटका लगने पर उसी गाड़ी के दो अन्य डिब्बे भी प्रभावित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम झांसी दीपक कुमार सहित रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू करते हुए पटरी से उतरे डिब्बे को काटकर अलग करते हुए रेल यातयात सुचारू कराया। इस दौरान करीब दो घंटे डाउन मार्ग का यातयात प्रभावित रहा। वही डीआरएम ने बताया कि पूरी घटना के जांच के आदेश जारी करते हुए टीम गठित कर दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि काफी तत्परता से रेल कर्मियों ने घटना होने के बाद मार्ग को सुचारु करने में कार्य किया है।
रिपोर्ट – मनीष दुबे/सुनील पुरोहित