ताज़ा ख़बरें

सुरक्षा प्रमुख ने किया रायगढ़ क्षेत्र के खदानों का निरीक्षण ।

रायगढ़। एस‌ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख कर्नल अशोक कुमार ने शनिवार को रायगढ़ क्षेत्र के जामपाली, छाल, बरौद, एवं बिजारी खदानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लिया

सुरक्षा प्रमुख ने किया रायगढ़ क्षेत्र के खदानों का निरीक्षण ।

रायगढ़। एस‌ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख कर्नल अशोक कुमार ने शनिवार को रायगढ़ क्षेत्र के जामपाली, छाल, बरौद, एवं बिजारी खदानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लिया। प्रमुख कर्नल अशोक कुमार ने शनि व्यवस्था की जानकारी लिया एवं विभागीय सुरक्षा प्रहरियों के साथ क्षेत्र के चारों खदानों में तैनात त्रिपुरा स्टेट राइफल के जवानों की स्थिति एवं डियुटी में सुरक्षा कार्यों का जायजा लेने के उपरांत सुरक्षा बलों को चोरी रोकने सहित सुरक्षा के समस्त मानकों एवं व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने का दिशानिर्देश दिया। सुरक्षा प्रमुख कर्नल अशोक ने छाल, बरौद, बिजारी एवं जामपाली कोलियरियों के टीएस‌आर के इंचार्जो को सुरक्षा व्यवस्था के सन्दर्भ में वार्ता कर उचित निर्देश दिया। जामपाली ओसीएम में एस‌ईसीएल सुरक्षा प्रमुख कर्नल अशोक कुमार का खदान के सिक्युरिटी इंचार्ज मुकेश कुमार मंडल ने स्वागत किया एवं सुरक्षा की दृष्टि से जाम पाली खुली खदान में सुरक्षा प्रहरियों की संख्या बढ़ाने की अपील किया। यहां सुरक्षा प्रमुख कर्नल अशोक के साथ जामपाली ओसीएम के खान प्रबंधक प्रेम चंद मेहरा, मुख्य संप्रेषण अधिकारी दिनेश कुमार अहिरवार, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी रमेश दास महंत, टीएस‌आर के नायब सूबेदार गनेश दास, नायब सूबेदार शंकर दास जामपाली के सुरक्षा प्रभारी सह वर्कमैन इंस्पेक्टर माइनिंग मुकेश कुमार मंडल, क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग के साधु बी पी सहित अन्य उपस्थित थे।


रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान ✍️….

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!