कावेश्वर में आयोजित जनकल्याण शिविर में पहुंची खंडवा विधायक कंचन तन्वे,
योजनाओं से वंचित ग्राम वासियों को योजना का लाभ लेने का किया अनुरोध,
किसानो की शिकायत पर केहलारी के सोयाबीन खरीदी सेंटर पर पहुंची विधायक,
खंडवा।। पूरे प्रदेश में प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मार्गदर्शन में वंचित हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए, शहरों में वार्ड स्तर पर एवं ग्राम पंचायतो में जन कल्याण पर्व के माध्यम से शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत कावेश्वर में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे ने भाग लेते हुए ग्रामवासियों को माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण और उनके द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए शुरू की गई योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी, बड़ी संख्या में ग्रामवासी इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को बेहतर बना बना रहे हें, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष हरीश सेन ने भी जनहितैषी योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि जो भी हितग्राही योजना से वंचित रह गए हैं वह अपने आवेदन जमा कर योजना का लाभ ले सकते हैं,कार्यक्रम में विधायक विधायक कंचन तनवे के साथ जनपद उपाध्यक्ष मदन तिरोले , गोपाल सिंह तोमर ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रक्षा ग्यानसिंह सावनेर, सुनील लोकेंद्र सिंह गौड, राजपाल राठौड़ , संजय तिवारी, जयनारायण खरे , सेटू दादा, दीपक राठौड़ एवं राहुल चावरे उपस्थित रहे ।
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सोमवार को वृत्ताकार सेवा सरकारी समिति मूंदी के सोयाबीन खरीदी केंद्र केहलारी सेंटर पर किसानों की शिकायत के पश्चात विधायक कंचन तनवे द्वारा निरीक्षण किया एवं किसानों से चर्चा उपरांत सेंटर संचालक को किसानों के हित में उचित कार्य के लिए निर्देशित किया।