
खंडवा उद्वहन माइक्रो सिंचाई योजना की स्वीकृति मिलने पर किसानों ने किया विधायक श्रीमती तनवे का स्वागत,
योजना अंतर्गत खंडवा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 40 गांवो के खेतों में पहुंचेगा पानी,
खंडवा।। भाजपा सरकार के चलते पूरे प्रदेश के साथ ही खंडवा जिला हरित क्रांति की ओर बढ़ रहा है, करोड़ों रुपए की योजना के माध्यम से जिले के खेतों में पानी पहुंचाकर किसानों को उन्नत बनाया जा रहा है, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने खंडवा को एक महती खंडवा उद्वहन माइक्रो सिंचाई योजना की स्वीकृति दी है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन बताया की खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे के अथक प्रयासों से खंडवा विधानसभा के लगभग 40 गांवो के किसान परिवार को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री यादव ने उद्वहन माइक्रो सिंचाई योजना के लिए अनुपूरक बजट में 300 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की, जिससे खंडवा एवं पंधाना विधानसभा के 83 गांव के किसानों को इसका लाभ पहुंचेगा। इस योजना के पूर्ण होने के पश्चात लगभग विधानसभा के अधिकांश गांवो के खेतों में पानी पहुंचेगा, झूठे वादे भाजपा सरकार नहीं करती जो कहती है वह करके दिखाती है कांग्रेस सिंचाई योजना को असंभव योजना बताती थी लेकिन भाजपा सरकार के राज में पूरे जिला के खेतों में सिंचाई योजना के माध्यम से पानी पहुंचने का कार्य लगातार चल रहा है, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि श्रीमती तनवे के सफल प्रयासों यह सिंचाई योजना क्षेत्रवासियों को प्राप्त हुई है इस योजना की स्वीकृति के लिए खंडवा विधानसभा के किसानों ने सिरपुर फाटे पर रविवार शाम एक कार्यक्रम आयोजित कर विधायक कंचन मुकेश तनवे का स्वागत किया गया। क्षेत्र के किसानों ने स्वागत अभिनंदन करते हुए विधायक श्रीमती तनवे एवम मुख्यमंत्री श्री यादव आभार माना। इस अवसर पर सिरपुर फाटा पर विधायक श्रीमति तनवे के साथ भाजपा नेता मुकेश तनवे, धर्मेंद्र बजाज, दिनेश पालीवाल, प्रवक्ता सुनील जैन, त्रिलोक पटेल, जगदीश पटेल, राजपाल चौहान, बालू करोडी, हरीश सेन, जितेंद्र सिसौदिया, श्याम फुलमाली, दुर्गेश शर्मा, राजपाल सिंह राठौड़, संदेश गुप्ता, दीप सिंह झाला सहित क्षेत्र के किसान मौजूद थे।