
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
जिला पंचायत सी.ई.ओ. डॉ. गौड़ा ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियों की ली बैठक
खण्डवा-जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय के सभागृह में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियों व बी.एम.ओ. की बैठक आयोजित हुई, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, बी.एम.ओ. मौजूद थे। स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सी.ई.ओ श्री गौड़ा ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की श्रेणी के अंतर्गत शेष पात्र हितग्राहियों के ‘’आपके द्वार निरामयम अभियान’’ में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र आयु के वरिष्ठ नागरिकों के विशेष अभियान चलाकर आगामी सात दिवस में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश समस्त बी.एम.ओ. को दिये। उन्होंने टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय निक्षय अभियान में दिये गये लक्ष्य अनुसार शत प्रतिशत स्क्रीनिंग कर संभावित मरीजों की एक्सरे की जाँच करवाई जाना तथा अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाकर मरीजों को फूड बास्केट दिये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद ऑपरेशन के लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निरोगी काया अभियान में 30 वर्ष व इससे अधिक उम्र के नागरिकों की बी.पी., शुगर व फैटी लीवर की जाँच करना सुनिश्चित करें। साथ ही स्क्रीनिंग बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान के द्वितीय चरण में जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच कर नियमित रुप से फॉलोअप करें तथा 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को प्रोटोकॉल अनुसार विटामिन-ए की अनुपूरक खुराक पिलाई जाये।महिलाओं का पंजीयन कर अनमोल पोर्टल में शत प्रतिशत एंट्री करवाई जाना सुनिश्चित करें। एन.आर.सी. में भर्ती बच्चों का नियमित रूप से फालोअप किये जाने के भी निर्देश बी.एम.ओ. को दिये। उन्होंने मलेरिया, कुष्ठ, सिकल सेल एनीमिया, कायाकल्प, लक्ष्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की सभी कार्यक्रमों को दिये गये लक्ष्य अनुसार पूर्ति करना सुनिश्चित करें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत, सिविल सर्जन डॉ. संजीव दीक्षित, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्ति सिंह राठौड़, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, डॉ. आनंद ओनकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी व अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।