
*देवास में तालिबनी सजा… सिर मुंडवाकर निकाला जुलूस, MLA ने कहा- पुलिस ने ठीक नहीं किया*
भारतीय टीम की जीत पर जश्न मनाने के दौरान एबी रोड पर हुई घटना में पुलिस ने युवकों का मुंडन करवा कर जुलूस निकालने पर विधायक गायत्रीराजे पवार ने कड़ा विरोध दर्ज कराया और इस कार्रवाई को पूरी तरह गलत बताया है।