ताज़ा ख़बरें

नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं‘‘ की थीम पर आयोजित हुआ चिकित्सा_स्वास्थ्य_शिविर

खास खबर..

’एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

‘नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं‘‘ की थीम पर आयोजित हुआ चिकित्सा_स्वास्थ्य_शिविर

खण्डवा-संचालनालय आयुष विभाग भोपाल के आदेशानुसार एवं कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार बुधवार को जिले के 16 आयुष्मान_आरोग्य_मंदिर में निःशुल्क आयुष्मान आरोग्य शिविर “नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं” की थीम पर चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी श्री अनिल वर्मा ने बताया कि शिविर में रोगियों का रोगानुसार होम्योपैथी, आयुर्वेद, यूनानी चिकित्सा पद्धति द्वारा उपचार किया गया। इसके अंतर्गत 6 माह से ऊपर के बालक बालिकाओं को सामान्य अभ्यंग तथा धात्री माता को स्तनपान की समझाइश दी गई। उन्होंने बताया कि धात्री माता को संपूर्ण टीकाकरण और प्रदूषण रहित वातावरण में रहने की जानकारी दी गई। धात्री माता को कुपोषण तथा सुपुस्टी योग द्वारा खीर पाक विधि से बनाई गई खीर के सेवन की जानकारी दी गई। आयुष अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि 6 माह से 5 वर्ष के बालक बालिकाओं को पूरक आहार दाल, आटे का हलवा, सहजन का सूप, खिचड़ी, राजगिरा, फल आदि के सेवन की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शिविर में रोगियों की बीपी, शुगर एवं हीमोग्लोबिन की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में कुल 975 हितग्राहियों ने लाभ लिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!