*मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान: आयुक्त ने शिविरों का निरीक्षण किया*
खंडवा, 18 दिसंबर।आयुक्त नगर निगम खंडवा, श्रीमती प्रियंका राजावत ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शहर के विभिन्न वार्डों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविरों में पहुँचकर लाभार्थियों से चर्चा की और योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए और लाभार्थियों को आवश्यक दस्तावेज वितरित किए।
*समस्याओं का लिया जायजा*
आयुक्त ने शिविरों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कर्मियों से बातचीत की और कार्य में आ रही किसी भी समस्या का समाधान करने पर जोर दिया। शिविरों में आए कई हितग्राही योजनाओं के लाभ को लेकर संतुष्ट दिखे।*शिविरों में नियमित क्रियान्वयन पर जोर*
16 दिसंबर से शुरू हुए ये शिविर 6 दिनों तक जारी रहेंगे। आयुक्त ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को शिविरों में आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का शीघ्र निवारण करने और योजनाओं का लाभ तेजी से वितरित करने के निर्देश दिए।