ताज़ा ख़बरें

मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व अभियान तहत के आयोजित हुआ शिविर, विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी,

खास खबर

मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व अभियान तहत के आयोजित हुआ शिविर, विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी,

महापौर और आयुक्त के मार्गदर्शन में प्रत्येक वार्ड में आयोजित शिविरों के माध्यम से योजना से वंचित लोग कर रहे हैं आवेदन,

खंडवा।। शहर में मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व अभियान 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा विभिन्न वार्डों में शिविर आयोजित कर आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। समाजसेवी सुनील जैन एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि महापौर अमृता अमर यादव एवं आयुक्त प्रियंका राजावत सिंह के मार्गदर्शन में खंडवा के समस्त वार्डों में शिविर लगाकर योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है, शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित होकर आवेदन कर रहे हैं, बुधवार को सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधी धर्मशाला में शिविर का शुभारंभ नगर पालिका निगम आयुक्त प्रियंका राजावत  द्वारा किया गया। जिसमें वार्ड पार्षद पवन गोस्वामी एवं निगम के विभिन्न अधिकारीगणों व्दारा सिंधी कॉलोनी वार्ड वासियों एवं समाजजनों को आयुष्मान कार्ड सहित शासन द्वारा जारी विभिन्न जनहितकारी 64 योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। शिविर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुआ। इस दौरान लगभग 250 आवेदन पत्र विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्राप्त हुए। इस मौके पर सिंधी धर्मशाला परिसर में शिविर में आयुक्त प्रियंका राजावत, पार्षद पवन गोस्वामी,प्रवक्ता सुनील जैन, निर्मल मंगवानी, स्वास्थ विभाग से धीरज दवे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेणू गोस्वामी, सहायिका संध्या चौरे, आंगनवाडी वर्कर वसुंधरा शुक्ला, नगर निगम ऑपरेटर गजरी जमरे, अरूणा नदौरे, वार्ड मोहर्रिर शोभन सिंह, तेजा सिंह जरखड़े आदि सहित अनेक अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!