मुख्यमंत्री के निर्देश पर आयोजित संभाग स्तर की बैठक में खंडवा विधायक कंचन तनवे हुई शामिल,
एक और बाईपास, तीन पुलिया प्लाई ओवरब्रिज, खंडवा को संभाग को लेकर चर्चा कर सचिव को सोंपा ज्ञापन,
खंडवा ।। विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के शिविर आयोजन को लेकर मुख्यमंत्रीजी के निर्देश पर संभागीय बैठक का आयोजन शुक्रवार को रेसीडेंसी कोठी भवन इंदौर में हुआ, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि संभाग स्तर की इस बैठक में खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे एवं पंधाना विधायक छाया मोरे भी शामिल हुई, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने आयोजित संभाग स्तर की शासकीय बैठक में भाग लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की, जिसमें खंडवा में तीन पुलिया पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवरब्रिज के कार्यपूर्णता में विलंब को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि वर्षों से यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ है शीघ्र यह कार्य पूर्ण हो जिससे खंडवा की जनता को राहत मिल सके, साथ ही शासन स्तर पर निमाड़ संभाग को लेकर तैयारी चल रही है उसको लेकर विधायक श्रीमती तंवे ने इसका मुख्यालय हमें किए जाने को लेकर चर्चा की, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आयोजित बैठक में विधायक कंचन तनवे ने खंडवा को संभाग मुख्यालय बनाए जाने, एवं शहर में यातायात के बढ़ रहे दबाव को कम करने के लिए एक और बाईपास की स्वीकृति संबंधी पत्र विधायक एवं पूर्व मंत्री उषा ठाकुर की उपस्थिति में अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन को सौंपे।