ताज़ा ख़बरें

अगहन पूर्णिमा 15 दिसंबर को बजट बाबा का निशान चढ़ेगा …

भजन कीर्तन के साथ भंडारे का अयोजन

अगहन पूर्णिमा 15 दिसंबर को बजट बाबा का निशान चढ़ेगा …

भजन कीर्तन के साथ भंडारे का अयोजन खंडवा । हर साल मनाया जाने वाला बजट बाबा का उत्सव इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिसंबर माह में अगहन पूर्णिमा 15 दिसंबर को संत बजट बाबा का निशान चढ़ाया जाएगा। गौरतलब हे कि जबगांव पुरनी के प्रख्यात संत बजट बाबा जो अपने आप में चमत्कारिक संत के रूप में जाने पहचाने जाते है । सालो पूर्व जबगांव पुरनी में सात दिवसीय मेला उत्सव मनाया जाता था जिसका आनंद सभी ग्रामीण वासी लेते थे किंतु डूब में आने के कारण पुनर्वास स्थल खंडवा से आठ किलोमीटर दूर कोठा घाट जो कि अमरावती रोड पर जसवाड़ी के आगे लछोरा के पास बनाया गया जहां पर बजट बाबा को स्थान दिया गया है लेकिन मेले का अयोजन नही किया जा रहा हे बजट बाबा के वंशजों ने मांग की है कि शासन प्रशासन अथवा पंचायत स्तर पर मेले का अयोजन किया जाए । बजट बाबा के वंशज खंडवा निवासी श्री बालाराम रायकवार व पत्रकार संजय रायकवार ने बताया कि प्रतिवर्ष पुनर्वास स्थल कोठा घाट पर निशान चढ़ा कर भजन कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसका दारोमदार पुनर्वास स्थल कोठा घाट के स्वर्गीय भवरलाल दरबार और उनके परिवार वाले ,ग्रामीणों व दानदाताओं के सहयोग से मिलकर करते आ रहे है। 15 दिसंबर को बजट बाबा का कार्यक्रम भजन कीर्तन के साथ शुरु किया जायेगा साथ ही सभी ग्रामीण और भक्त जन मिलकर बजट बाबा का निशान चढ़ाएंगे निशान चढ़ने के बाद भोजन प्रसादी , भंडारा होगा बजट बाबा के वंशज पत्रकार संजय रायकवार ने सभी भक्तजनों से अनुरोध किया है कि बजट बाबा के इस उत्सव कार्यकर्म में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यकर्म को सफल बनाएं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!