शिवपुरी। शहर के आसपास संचालित गत्ता फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करने के लिए एसडीएम को संभागीय अध्यक्ष लक्ष्मण रावत ने ज्ञापन सौंपा, साथ ही फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार शहर के सीआरपीएफ बटालियन के समीप शिवपुरी गुना हाइवे पर अवैध रूप से संचालित गत्ता फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करने के लिए समाजसेवी और संभागीय अध्यक्ष लक्ष्मण रावत ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि सतेरिया मुढेनी के समीप बड़े पैमाने पर गत्ता फैक्ट्री संचालित हैं जो आमजन के स्वास्थ्य के गंभीर प्रभाव डाल रहे हैं। यहां रहने वाले कई नागरिक स्वांस एवं दमा की बीमारी
से ग्रसित हो गया है। जगदीश ओझा ने बताया कि उनका पुत्र इन्हीं गत्ता फैक्ट्री से निकल रहे धुंआ एवं रज के कारण बीमार है उसका इलाज ग्वालियर चल रहा है। छोटू आदिवासी का कहना है कि वह मजदूरी करता है तो उसे परेशानी आती है। इस संबंध में पत्रकार लक्ष्मण सिंह, ने भी ग्राउण्ड जीरो पर जाकर रिपोर्टिंग की तो वहां की स्थिति बहुत ही भयावह नजर आई, वे अवैध फैवियां वास्तव में आमजन के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डाल रही हैं। इन फैक्ट्री के पास दून पब्लिक स्कूल भी है जिससे छात्रों को भारी समस्यांओ का सामना करना पड रहा है। दबंग फैक्ट्री मालिकों की वजह से स्कूल संचालक भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।