अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

प्रभारी मंत्री ने सड़कों का किया शिलान्यास, हाटा बिधानसभा के चार सड़क शामिल

कुशीनगर / हाटा, मंडी परिषद परिषद द्वारा आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम मे कुशीनगर जनपद के 27 सड़को के शिलान्यास

कुशीनगर / हाटा, मंडी परिषद परिषद द्वारा आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम मे कुशीनगर जनपद के 27 सड़को के शिलान्यास में हाटा विधानसभा क्षेत्र के चार सड़को का बटम दाबकर शिलान्यास प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह जी के कर कमल से संपन्न हुआ !  1- सम्पर्क मार्ग सितुहिया पोखर भिंडा टोला काली माता स्थान से बड़ी नहर तक लम्बाई 1.10 किलोमीटर, लागत 49.97 लाख

• 2 – बरवा छत्तर दास नहर पुल से पूरव नहर की पटरी गौनर होते हुए रजही टोला लम्बाई 2.30 किलोमीटर, लागत 140.55 लाख

• 3- सम्पर्क मार्ग सहजौली नहर की पटरी होते हुए विशुनपुर तक निर्माण। लम्बाई 1.20 किलोमीटर, लागत 58.00 लाख

• 4- सम्पर्क मार्ग बगरादेवर मार्ग से नवापार तक निर्माण। लम्बाई 1.20 किलोमीटर, लागत 54.90 लाख से बनेगा स विधायक मोहन वर्मा ने इसके लिए प्रभारी मंत्री दिनेश कुमार सिंह, कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे और राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया स उक्त अवसर पर तमकुहीराज के विधायक असीम कुमार पडरौना के विधायक मनीष जायसवाल कुशीनगर के विधायक पंचानंद पाठक कुशीनगर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा व ‘न्य अधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे !

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!