गंजबासौदा को जिला बनाने के लिए शहर से लगातार ज्ञापन दिए जा रहे हैं इसी कड़ी में आज पेट्रोल डीजल संगठन,महाराष्ट्रीयन समाज,एवं ऑनलाइन संगठन द्वारा भी एसडीएम ऑफिस जाकर के एसडीएम महोदय को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय मोहन यादव जी एवं पूर्व मुख्य मंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह जी चौहान तथा परिसीमन आयोग के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव जी को गंजबासौदा को जिला बनाने के लिए ज्ञापन सोपा गया
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की गंजबासौदा को जिला बनाने के लिए 20 वर्षों से लगातार संघर्ष किया जा रहा है लेकिन राजनीतिक इच्छा शक्ति एवं शासन प्रशासन की उदासीनता एवं अनदेखी के चलते गंजबासौदा आज तक जिला नहीं बन पाया है जबकि गंजबासौदा में जिला बनने की बो सभी योग्यता एवं मापदंड मौजूद है जो एक जिला होने के लिए पर्याप्त है गंजबासौदा दिल्ली मुंबई रेलवे रूट पर स्थित है रेलवे को जिले के समान राजस्व प्रदान करता है बासौदा की ए ग्रेड की कृषि उपज मंडी है जिसका गेहूं देश और प्रदेश में प्रसिद्ध है बासौदा पत्थर मंडी के लिए प्रख्यात है जिसका पत्थर विदेश में भी जाता है बासौदा में एग्रीकल्चर के साथ ही तीन शासकीय कॉलेज एवं पांच प्राइवेट कॉलेज मौजूद है बासौदा में सनराइज स्कूल मॉडल स्कूल केंद्रीय विद्यालय एवं प्राइवेट स्कूल मौजूद बासौदा में सबसे बड़ा न्यायालय भवन बनकर तैयार है
बासौदा पतित पावन बेतवा नदी के तट पर स्थित है बासौदा के नजदीक ही प्राचीन एवं विश्व धरोहर नीलकंठ उदयपुर मंदिर है
बासौदा को जिला बनाने के लिए आज तक विभिन्न संगठन एवं आसपास के ग्रामीण द्वारा 100 से यऊपर ज्ञापन दिए जा चुके हैं यदि गंजबासौदा को जिला नहीं बनाया गया तो गंजबासौदा की जनता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी