रायगढ़ – ग्राम संबलपुरी में अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला
रायगढ़: ग्राम संबलपुरी में NTPC रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है।
थाना चक्रधरनगर पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को मृतक की पहचान से संबंधित कोई जानकारी हो, तो तुरंत संपर्क करें। जानकारी देने के लिए निम्नलिखित नंबरों पर सूचित किया जा सकता है: थाना चक्रधरनगर, रायगढ़: 9479193210
कंट्रोल रूम, रायगढ़: 9479193299
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे मामले में सहयोग करें और किसी भी जानकारी को साझा करने में मदद करें। मामले की जांच जारी है।