
जिला टी.बी. फोरम की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 26 नवम्बर, 2024 – कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में मगंलवार को जिला टीबी फोरम की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्ति सिंह राठौड़ द्वारा जिले की वर्तमान स्थिती एवं आगामी समय की कार्य योजना की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। साथ ही आगामी निक्षय शिविर 100 दिवस कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन बी. गौडा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ.पी. जुगतावत, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजीव दीक्षित, डॉ. सपना महेशराम मेडिकल कॉलेज खंडवा, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं एनजीओ पिरामल फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।