ताज़ा ख़बरें

परलकोट जलाशय के आर बी सी एल बीसी एबं अन्य निर्माण कार्य लागत राशि 30 करोड़ 94 लाख 37हजार रुपए कार्य का भूमि पूजन केदार कश्यप मंत्री संसदीय कार्य वन एवं जलवायु परिवर्तन जल संसाधन कौशल विकास एवं सहकारिता एवं विधायक विक्रम उसेंडी, के द्वारा किया गया।

विजय मजूमदार पखांजुर : परलकोट जलाशय के आरबीसी एवं एलबीसी गेट का मरम्मत एवं आरबीसी नहर आरडी शून्य किलोमीटर से चौदह किलोमीटर तक लाइनिंग कार्य ट्रफ निर्माण कार्य लागत राशि 30 करोड़ 94 लाख 37हजार रुपए कार्य का भूमि पूजन करने के लिए केदार कश्यप मंत्री संसदीय कार्य वन एवं जलवायु परिवर्तन जल संसाधन कौशल विकास एवं सहकारिता एवं विधायक विक्रम उसेंडी, ने भूमि पूजन किया।

परलकोट बांध का निर्माण दंडकारण्य मध्यम परियोजना के अंतर्गत वर्ष 1981 में हुई । कृषकों को सिंचाई सुविधा का लाभ देने के उद्देश्य से इतने बड़े जलाशय का निर्माण कार्य करवाया गया। ज्ञात हो कि जलाशय की 63.55 मिलियन घन मीटर की जल भराव क्षमता है। जलाशय की कुल लंबाई 1234 मीटर और चौड़ाई 6.00 मीटर है। जलाशय की मुख्य नहर की लंबाई 58.40 किलोमीटर है वही शाखा नहर की लंबाई 150 किलोमीटर है । तत्कालीन दौर की यह परियोजना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं थी । उन्नत सिंचाई दक्षता के लिए जलाशय के नहर लाइनिंग से 9717 हेक्टर तक खरीफ फसल की सिंचाई होती थी। वहीं रबी फसल हेतु 4858 हेक्टर तक जलाशय का पानी सिंचाई के लिए पहुंचता था । ज्ञात हो कि पूर्व में 67 ग्राम के 15 हजार कृषक इस जलाशय से लाभान्वित होते आए है लेकिन धीरे धीरे नहर लाइनिंग जर्जर अव्यवस्थित होने से जलाशय का पानी सीमित गांवों तक ही पहुंच पा रही थी । जलाशय के गेट वाल काफी पुराना होने से जलाशय से पानी का रिसाव होने से रबी फसल के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रही थी जिसके मद्देनजर जलाशय के जीर्णोद्धार के लिए शासन द्वारा स्वीकृति राशि 30 करोड़ 94 लाख 37 हजार रुपए लागत खर्च पर गेट पुनर्निर्माण के अलावा दाई तट पर से 14 किमी तक क्रांक्रीट नहर लाइनिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास करने मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप , विधायक विक्रम उसेंडी कापसी पहुंचे जहां केदार कश्यप ने किसानों का अभिवादन किया । बतलाया कि प्रदेश में परलकोट के किसान बेहद मेहनती और आर्थिक रूप से समृद्ध है वही मछली उत्पादन के मामले में भी परलकोट का नाम सबसे पहले आता है। धान की पैदावार हो या मक्के की पैदावार में परलकोट के किसान सबसे आगे है जो बड़ी अच्छी बात है। प्रदेश के विष्णु देव शासन में किसानों का दर्जा काफी ऊंचा है। किसान आर्थिक लाभ पाए इसके लिए काफी योजनाएं चलाया जा रहा है। परलकोट जलाशय में क्रांक्रीट लाइनिंग कार्य होने से कृषि उत्पादन में वृद्धि और पानी की बर्बादी में कमी से किसानों और पूरे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी । नहरों का निर्माण कृषि आजीविका को बढ़ाकर गरीबी उन्मूल और ग्रामीण विकास में योगदान दे सकता । मंत्री केदार कश्यप ने अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व ) पैकरा को परलकोट से 500 सहकारी दुग्ध समिति और 500 मछली पालन समिति का गठन करने को निर्देशित किया गया है । इस दौरान जल संसाधन विभाग के एस डी ओ आर एल धीवर नगर पंचायत अध्यक्ष मोनिका साहा, तहसीलदार कुलदीप ठाकुर, पीडब्लूडी एसडीओ ए के मिलिंद , डीएफओ हेमचंद पहारे, एसडीओ वन एच.एस यूईके, एसडीओ पुलिस रवि कुजूर, रेंजर डीडी तारम, योगेश जूरी, टी आर सिन्हा, उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!