ताज़ा ख़बरें

भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध की बड़ी कार्यवाही

भारी मात्रा की अवैध शराब जब्त

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक  अनूपपुर  मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे,  अति. पुलिस अधीक्षक  इसरार मन्सूरी तथा अनु. अधि. कोतमा (पुलिस) सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा जमुना कालरी में दबिश गई जिसमें संपूर्ण कार्यवाही में अलग अलग ब्रांड की कुल 54.990 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कुल कीमती लगभग 76000 रूपये जप्त की गई तथा आरोपीयों के विरूद्ध अप.क्र 394/24 धारा 34(2) का कायम किया जाकर मशरूके के साथ गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर जेल दाखिल किया गया। जप्त शुदा मशरूका – अलग अलग ब्रांड की कुल 54.990 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कुल कीमती लगभग 76000 रूपये जप्त की गिरफ्तार शुदा आरोपी-1. रवि गोड़ पिता अवधेश गोड़ उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नं.04 जमुना कालरी थाना भालूमाड़ा एवं,नृपेन्द्र सिंह पिता राघवेन्द्र सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी क्वाटर नं.वार्ड नं. 04 जमुना कालरी थाना भालूमाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भालूमाडा राकेश उइके, उप निरी. अनुराग अवस्थी, सउनि प्रभाकर पटेल, सउनि अमित घारू आर. 295 भानु प्रताप सिंह, आर. 294 देवेन्द्र तिवारी , आर.502 विश्वजीत मिश्रा, व महिला आर.-524 अंजलि स्वर्णकार की अहम भूमिका रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!