खंडवा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवम् संचार विश्वविद्यालय भोपाल के खंडवा परिसर कर्मवीर विद्यापीठ जनसंचार और कम्प्यूटर से संबंधित कॅरियर मार्गदर्शन के लिए सेमिनार आयोजित कर रहा है। इसी श्रृंखला में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला और मोतीलाल नेहरू हायर सेंकडरी स्कूल में करीब 400 विद्यार्थियों को कॅरियर मार्गदर्शन दिया गया।गुरुवार को मोतीलाल नेहरू हायर सेकंडरी स्कूल में कर्मवीर विद्यापीठ के डायरेक्टर प्रो. डॉ. मनोज निवारिया ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया और कम्प्यूटर देश और दुनिया का भविष्य है। तरक्की की दौड़ में बने रहना है तो आपको इन विषयों से जुड़ाव रखना ही पड़ेगा। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवम् संचार विश्वविद्यालय और विवि की योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया। उन्होंने कम्प्यूटर की शिक्षा अब हर किसी के लिए अनिवार्य हो गई है। बिना कम्प्यूटर की शिक्षा लिए आगे बढ़ने में आपको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कर्मवीर विद्यापीठ के मीडिया शिक्षक आसिफ सिद्दीकी ने कहा आज मीडिया उद्योग का रूप ले चुका हैै। अकेले भारत में इस इंडस्ट्रीज का कारोबार 4620 करोड़ डॉलर को हो गया है। अगले दो सालों में ही यह कारोबार 7356 करोड़ तक पहुंच जाएगा। मीडिया उद्योग के बढ़ने प्रतिशत 15.9 तक पहुंच गया है। श्री सिद्दीकी ने कहा भविष्य में मीडिया उद्योग सबसे ज्यादा नौकरियां देगा। मीडिया उद्योग का दायरा भी बढ़ेगा और कई ऐसे उद्योग इसकी दायरे में आ जाएंगे जिन्हें हम अब तक अन्य उद्योग माना करते थे। इस मौके पर नेहरू स्कूल की प्राचार्य श्रीमति रूबिया अली, वरिष्ठ शिक्षक श्री आनंद जैन, मीडिया शिक्षक हर्ष उपाध्याय, निशात सिद्दीकी, कम्प्यूटर शिक्षक जितेंद्र यादव, पूजा पाटिदार, विश्वविद्यालय के कार्यालयीन स्टाफ श्री राजेंद्र परसाई, श्री महेश यादव एवं श्री सागर चावरे उपस्थित थे। इससे पूर्व महारालक्ष्मीबाई कन्या शाला में आयोजित सेमिनार में मीडिया शिक्षक प्रमोद सिन्हा, हर्ष उपाध्याय, निशात सिद्दीकी और जितेंद्र यादव मौजूद थे। सेमिनार का संचालन श्री राजेंद्र परसाई ने किया। समाज सेवा पत्रकार सुनील जैन बताया कि प्रश्नमंच में विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया,विद्यार्थियों का जिज्ञासा बढ़ाने के लिए सेमिनार में प्रश्नमंच के माध्यम से प्रश्न भी पूछे गए, जिन विद्यार्थियों ने सही उत्तर दिया उन्हें मौके पर ही कर्मवीर के निदेशक प्रो. डॉ. मनोज निवारिया ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया,डॉ. निवारिया ने बताया विश्वविद्यालय खंडवा जिला मुख्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का नई शिक्षा नीति के अनुसार विविध पाठ्यक्रमों के लिए मानस तैयार कर रहा है। उन्हें करियर मार्गदर्शन और सेमिनार के जरीए विविध विषयों पर शालाओं में जाकर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
2,561 2 minutes read