ताज़ा ख़बरें

प्रधानमंत्री मोदी जी की घोषणा के बाद 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के बनाए जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड,

12 नवंबर से शुरू इस योजना अंतर्गत खंडवा जिले में 18 नवंबर तक 1160 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं,

खंडवा।। आर्थिक परेशानी के चलते कई मरीज अपनी बड़ी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते थे, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में पहली बार गारंटी के रूप में 5 लाख रुपए की राशि का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की घोषणा की गई, जिसके फल स्वरुप कई गरीब लोगों की बड़ी से बड़ी बीमारी के इलाज भी इस कार्ड के माध्यम से निशुल्क संपन्न हुए, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के साथ देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी कार्य कर रहे हैं आदिवासी, गरीब, किसानों के लिए जहां कई प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है,वही आयुष्मान कार्ड धारी हितग्राही को ₹5लाख तक का शासकीय अस्पताल के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीज का निशुल्क इलाज अब संभव हो रहा है, अभी तक इस योजना के अंतर्गत 65 वर्ष तक के लोगों के कार्ड बनाए गए थे, लेकिन विगत दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अच्छी सोच के साथ 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के भी आयुष्मान कार्ड बनाने की घोषणा की जिसमें कोई भेदभाव नहीं गरीब से लेकर अमीर तक के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया मोदी जी के आदेश के बाद शुरू हो चुकी है, अब 70 वर्ष से अधिक बुजुर्ग भी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ₹5लाख तक का अपना इलाज निशुल्क करा सकेंगे, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि 12 नवंबर से शुरू इस योजना के अंतर्गत खंडवा जिले में 18 नवंबर तक 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के 1160 आयुष्मान कार्ड बना दिए गए हैं, आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया लगातार चल रही है, जिला अस्पताल में भी काउंटर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, खंडवा जिला अस्पताल के डॉ अनिरुद्ध कौशल ने सभी 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के परिजनों से अनुरोध किया है कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है अपने-अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड ले जाकर बनवा सकते हैं, मोबाइल के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा है,सोमवार को जिला अस्पताल में काउंटर पर 35 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गये।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!