अयोध्या (मवई): कार्तिक पूर्णिमा के अवसर अयोध्या के मवई क्षेत्र के ग्राम अमौनी में महंत संतोष भारती की याद में आयोजित वार्षिक मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। गोमती नदी के तट पर स्नान और पूजा-अर्चना के साथ महंत की समाधि पर फेरी लगाकर श्रद्धालुओं ने मन्नतें मांगी।
मेले में अमेठी, सुलतानपुर, बाराबंकी और रायबरेली सहित दूर-दराज के जिलों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे।
इस बार मेले में रिकॉर्ड भीड़ रही, सड़कों पर 3 किमी पहले से जाम की स्थिति बनी।
ग्रामीणों ने नदी पार करने के लिए लकड़ी का पुल बनाया, जिससे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली।
पुख्ता सुरक्षा इंतजाम:
70 पुलिसकर्मियों की तैनाती और सख्त निगरानी के चलते मेला शांतिपूर्ण रहा।
महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की।
खोया-पाया केंद्र पर बिछड़े बच्चों को परिजनों से मिलवाया गया।
मेले में विधायक राम चन्द्र यादव, कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला, नेता महेंद्र पांडेय,,जन्नू मिश्रा, कौसर हुसैन खां, आफताब आलम खां,ग्रीस मिश्रा ,दिनेश तिवारी,आनन्द शुक्ला , अनूप शुक्ला,दिलीप शुक्ला ग्राम प्रधान हिमांशु निषाद,ग्राम प्रधान दुर्गा रावत, पूर्व प्रधान हरिकेश मौर्याआदि लोग मेला पहुंच कर महन्त सत्यभारती से आशीर्वाद लिया
शांतिपूर्ण समापन:
पुलिस की सख्ती और प्रशासन की तत्परता के कारण मेला सकुशल संपन्न हुआ, जिससे क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।