Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

चातुर्मास हुआ सफल

श्री सिद्धाचल तीर्थ की भाव यात्रा हुई त्रि दिवसीय महोत्सव का हुआ समापन

  • रिपोर्टर संजय जैन बडौद

 

बड़ौद। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर मुर्ति पूजक संघ में चातुर्मास हेतु विराजमान पूज्य साध्वीवर्या रत्नऋद्धि श्रीजी महाराज एवं पूज्य साध्वीवर्या रत्नऋद्धि श्रीजी महाराज साहेब का चातुर्मास परिवर्तन हुआ। प्रातः 06:45 पर चातुर्मास परिवर्तन का लाभ लेने वाले बिरदीचंदजी भेरुलालजी कंठाली परिवार के निवास पर साध्वी मंडल

एवं श्री संघ पंहुचा। जहाँ पर प्रवचन का आयोजन हुआ। उपरांत श्री सिद्धाचल तीर्थ की भाव यात्रा हेतु पूज्य साध्वी जी के सानिध्य में सामैया प्रारंभ हुआ, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ जति जी की बावड़ी पर पंहुचा। जहाँ पर श्री सिद्धाचल जी की भाव यात्रा पूज्य साध्वीजी, अजीत जैन, संतोष जैन द्वारा विधि विधान से कराई। आरती का लाभ शांतिलालजी दौलत रामजी कुंडलबोहरा एवं मंगल दीपक लाभ विमल कुमार राजमलजी धींग परिवार ने लिया। ट्रस्टी ललित जै. राजावत ने बताया कि पूज्य साध्वी जी शनिवार को चातुर्मास परिवर्तन लाभार्थी के यहाँ से श्री विमलनाथ जिनालय पंहुचेगें। 23 नवंबर को पूज्य श्री नागेश्वर तीर्थ हेतु विहार करेगें। साथही स्वर्गीय श्रीमती श्यामा बेन नलवाया के आत्म श्रेयार्थ त्रि- दिवसीय महोत्सव का समापन हुआ। स्वामी वात्सल्य का लाभ नन्दलालजी भेरुलालजी नलवाया परिवार द्वारा लिया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!