
छत्तीसगढ़ की बेटी पुष्पा डड़सेना राष्ट्रीय साहसिक शिविर में करेंगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व
त्रिलोक न्यूज़
बलौदा। हिमाचल प्रदेश के मनाली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय साहसिक शिविर में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए बलौदा की पुष्पा डड़सेना का चयन किया गया है। डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) स्वयंसेवक पुष्पा डड़सेना प्रदेश की ओर से इस शिविर में हिस्सा लेंगी।
15 से 24 नवंबर तक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान में आयोजित होने वाले इस शिविर में पुष्पा के साथ देश भर से आए युवा साहसिक गतिविधियों में भाग लेंगे, जिसमें पर्वतारोहण, ट्रैकिंग, और रिवर राफ्टिंग जैसे साहसिक खेल शामिल हैं। यह शिविर युवाओं में शारीरिक और मानसिक मजबूती, नेतृत्व क्षमता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।
पुष्पा की इस उपलब्धि पर उनके कॉलेज के सहपाठियों, शिक्षकों और क्षेत्रीय नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। उनका कहना है कि पुष्पा ने अपने साहस और लगन से प्रदेश का मान बढ़ाया है और छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनी हैं।
उनके इस कदम से प्रदेश के युवाओं में भी साहसिक खेलों में भागीदारी का उत्साह बढ़ा है, और वह छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।