अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ तुषार राठौड़ की खबर ✍️
अलीराजपुर – जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रखर सिंह ने बताया कि जिले में अभियान के रूप में 70 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राहियों के आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है।इस अभियान के अंतर्गत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, पंचायत सचिव एवं ग्राम रोज़गार सहायक द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाए जा रहे है।इसके साथ ही 70 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राही जिले में स्थित कम्यूनिटी सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर भी 30 रूपए आयुष्मान कार्ड प्रिंट राशि देकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की राशि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ना दी जाए, ये शासन की योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे है। आयुष्मान योजना का लाभ बताते हुए उन्होंने कहा की 5 लाख रुपए तक परिवार स्वास्थ्य बीमा शासन द्वारा प्रत्येक हितग्राही को प्राप्त होगा।