कोरबा / सर्व आदिवासी समाज द्वारा बडादेव स्थल अयोध्यापुरी जैलगाव दर्री में आयोजित गोगोपूजन व ठाकुर देव स्थापना के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 16 पार्षद और भाजयुमो जिला मंत्री नरेन्द्र देवागनं सम्मिलित हुए । आदिवासी समाज की सास्कृतिक विशेषताओं को सराहा और बताया कि उनकी सहज और सरल सास्कृतिक अन्य समाजों के लिए एक प्रमुख का आकर्षण का केंद्र है । आदिवासी समाज की सास्कृतिक परंपराएं उनकी जीवनशैली की सहजता और सरलता को दर्शाती है इस अवसर पर निर्मल सिंह राज , रमेश सिरका , सेवक राम मरावी , मनोज अग्रवाल , फिरत साहू , नारायण राजपूत , सरोज सैडिल , अतुल सिंह , भुवनेश्वर , नयन प्रकाश , ओमप्रकाश , समेत अन्य उपस्थित रहे । कोरबा से त्रिलोक न्यूज के साथ द्वारिका यादव की रिपोट
2,519 1 minute read