- रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र के मिलूपारा कोड़केल मार्ग में सड़क किनारे मिली युवक की लाश! झाड़ियां में पड़ी है बाइक, हत्या या हादसा..?
तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलुपारा-कोंडकेल मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति की लाश मिली है। लाश के बगल में एक बाइक भी पड़ी हुई है, हिंडालको ऑफिस की ओर जाने वाली सड़क से पहले टर्निंग में यह घटना घटित हुई है। फिलहाल यह हादसा है या किसी के द्वारा हत्या कर लाश फेंकी गई है…यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है, पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार,मृतक की पहचान मदन सुंदर राठिया उम्र 35 वर्ष निवासी हिंजर के रूप में हुई है। जो आसपास स्थित कंपनी में कार्य करता था। घटना बीती रात की बतलाई जा रही है। फिलहाल युवक की मौत हादसे में हुई है..? या हत्या की गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।
रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान की रिपोर्ट ✍️…