ताज़ा ख़बरें

सहस्त्रबाहु जयंती पर मार्शल समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी हिस्सा लिया।,

समाज की प्रतिभाओं के साथ-साथ उत्कृष्टता के गुण भी सामने आए,

एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️

खंडवा।। एम. प्र.जयसवाल कल्चुरी महिला महासभा ने भगवान श्री सहस्त्रबाहु जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित कार्यक्रम में ओझाओं की बड़ी संख्या में समाज जन के साथ मातृशक्ति की उपस्थिति हुई, शोभायमान सुनील जैन ने बताया कि समाज के कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान, रंगोली, निबंध एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया, आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान के साथ खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया एवं बच्चों को नामांकित किया गया, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज का समन्वय एवं एकजुटता इस अवसर पर थी। प्र.जयसवाल कल्चुरी महिला महासभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती नूतन मठ, विपक्षी प्लाजा, उप प्रमुख, काल्पनिक रियासत, मीडिया प्रभारी मीनाक्षी, संघ महासचिव अंजना मठ, ज्योति चौकसे, कृष्णा मठ, पुष्पा गौड़, करुणा मठ, सारिका मठ, स्वाति मठ, कुसुम आर्यानिवाल ऑर्केस्ट्रा, जिसमें शामिल है सीमांत धारवाल निशा, ऑर्केस्ट्रा संगीता बबीता, मातृभूमि मातृशक्ति मौजूद थी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!